EcoVahan.Net क्या हैं ?
इकोवाहन.नेट (Promoting Eco-Friendly Vehicles) एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं जिसमें इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक साईकल और कई सारे इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में सटीक जानकारी दी जाती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी समस्याओं जैसे बैटरी चार्जिंग सोल्यूशन्स, नई गोवर्नमेंट पॉलिसी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्टार्टअप्स, मार्किट बाजार, शेयर्स, और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स न्यूज़ के बारे में भी रेगुलर अपडेट दी जाती है।
हमारे इस ब्लॉग EcoVahan.Net पर इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी इक्कट्ठी कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का काम हमारी छोटी सी टीम द्वारा किया जाता हैं। यह सारा काम मैं खुद राहुल राज और अपने साथी राजीव रंजन की सहायत से करता हूँ। दोनों ही लोग टेक्निकल ग्रेजुएट्स हैं और सभी अपने फील्ड में काफी एक्सपर्ट्स भी हैं। आने वाले समय में हमारी पहुँच मार्किट में और बढ़ेगी तो हमारी टीम भी बड़ी हो सकती है।
इलेक्ट्रिक वाहन की ट्रेंड फिलहाल लोगों के बीच कम देखने को मिल रही है लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में जानकरी आप सभी तक पहुँचाना हमारा मोटिव है। आने वाले समय में यह एक बड़ा ट्रेंड होने वाला है। आपको हमारे इस ब्लॉग पर इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी हिंदी भाषा में प्राप्त होगी।
EcoVahan.Net का उद्देश्य
हमारे इस ब्लॉग का मुख्य मोटिव Promoting Eco-Friendly Vehicles, Go green Go India है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ी जानकारी आप सबों तक पहुँचना और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देना भी हमारा मकसद है। इस अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को भारत में अच्छे ढंग से फॉलो होने के बाद लगातार डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोगों को निजात मिलेगा। इसके अलावा हमारे पर्यावरण पर भी काफी ज्यादा पॉजिटिव असर पड़ेगा।
जैसा कि आप सभी जानते हो देश में बढ़ती आबादी और बढ़ती महंगाई लोगों के बीच एक बड़ी समस्या बन चुका है। इसलिए जरूरी है आप सब भी इस गंभीर समस्या के बारे में एक बार जरूर सोचें।
We created this site in October 2023. Our main motive for creating this site is to provide all information regarding Automobile News, car-bike offers, Electric vehicles, Bike News, Market news, trending news internet things, etc.
Please regularly visit our site and app for more updates. Also if you have any Queries and Questions Regarding the information provided by us you may consult me personally. If you have any queries regarding the Site, Advertisement, or any other issue, please feel free to contact us at
Gmail id: [email protected]
Also Text me On Whatsapp: 7254928857